जेरूसलम। तेल अवीव में एक चाकूधारी फिलिस्तीनी किशोरी द्वारा चार लोगों को घायल करने की घटना के एक दिन बाद सोमवार को एक फिलिस्तीनी महिला ने वेस्ट बैंक में एक जांच चौकी पर एक महिला सैनिक को चाकू घोप दिया। घटना पूर्वी जेरूसलम में कलांदिया जांच चौकी पर घटी।
पुलिस प्रवक्ता लुबा सामरी ने संदिग्ध की पहचान 39 वर्षीय महिला के रूप में की है, जो रामल्लाह की निवासी है। पुलिस के बयान के मुताबिक संदिग्ध कालंदिया में पुलिस जांच का इंतजार कर रही थी।
हमलावर महिला एक सैनिक के निकट यह कहते हुए आई कि वह उससे कुछ कहना चाहती है। इसके बाद उसने अपने थैले से चाकू निकाला और उसपर हमला कर दिया। सामरी ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के लिए ले जाया गया।
सितंबर 2015 से बाद से लेकर अब तक जारी हिंसा की वारदातों में यह सबसे ताजा मामला है। हिंसा में अबतक कम से कम 241 फिलिस्तीनी, 41 इजराइली, दो अमरीकी, एक ब्रिटिश पर्यटक, दो अफ्रीकी शरणार्थियों की जान जा चुकी है।
रविवार को मध्य वेस्ट बैंक के नेबलुस निवासी 18 वर्ष के एक लड़के ने तेल अवीव के निकट चार इजराइलियों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इजराइल फिलिस्तीनी नेशनल अथॉरिटी पर अशांति फैलाने का आरोल लगाता रहा है।
वहीं, फिलिस्तिनियों का कहना है कि यह वेस्ट बैंक तथा गाजा पट्टी पर 50 वर्षो तक इजरायलियों के कब्जे का परिणाम है, जहां 50 लाख फिलिस्तीनी रहते हैं।