Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
WOW NEWS सुबह उठते ही 30 मिनट के अंदर पिएं पानी, होंगे ये फायदे - Sabguru News
Home Health WOW NEWS सुबह उठते ही 30 मिनट के अंदर पिएं पानी, होंगे ये फायदे

WOW NEWS सुबह उठते ही 30 मिनट के अंदर पिएं पानी, होंगे ये फायदे

0
WOW NEWS सुबह उठते ही 30 मिनट के अंदर पिएं पानी, होंगे ये फायदे
reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up
reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up
reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up

जैसे ही आप उठते हैं वैसे ही एक गिलास पानी पीयें क्योंकि इससे स्वास्थ्य को बहुत लाभ होते हैं। अधिक पानी पीकर स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। अपने दिन की शुरुआत शरीर को हाइड्रेट करने से करें, और यह आपके लिए बहुत अच्छा है।

reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up
reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up

जब हम सुबह उठते हैं तो हम अन्दर से पूरी तरह सूख चुके होते हैं। जब हम सोते हैं तो भी हमारा शरीर काम करता रहता है। जब हम जगे हुए होते हैं तब हम खुद को हाइड्रेट करना नहीं भूलते परन्तु जब हम सोते हैं तो ऐसा नहीं होता। खाली पेट पानी पीने से शरीर की सफाई होती है। इससे शरीर रिचार्ज होता है तथा शरीर की अन्य सभी प्रक्रियाएं उत्साह के साथ शुरू होती हैं। इस लेख में हमने बताया है कि सुबह पानी पीना स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार लाभदायक है।

reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up
reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up
  • सुबह एक बड़ा गिलास पानी पीने से आपकी पाचन प्रक्रिया 1.5 घंटे तक 24% तक बढ़ जाती है।
  • किडनी खून में एकत्र होने वाले ज़हर को बाहर निकालने का काम करती है और वे खून से सारी अशुद्धियों को दूर करती हैं। अत: इस काम के लिए उन्हें अधिक मात्रा में तरल पदार्थ की आवश्यकता होती है।
  • प्यास को कभी कभी गलती से भूख समझ लिया जाता है। अत: केवल एक गिलास पानी से ही आप संतुष्ट हो सकते हैं और आपका पेट भर जाता है। इससे आपको पता चल जाएगा कि जागने के 60 सेकंड्स के अन्दर आपको पानी क्यों पीना चाहिए।

    reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up
    reasons-why-you-must-drink-a-glass-of-water-60-seconds-after-you-wake-up
  • स्वयं को हाइड्रेटेड रखने से आपकी लसिका का ढांचा अच्छा बना रहता है। यह आपको बीमारियों से लड़ने में सहायता करता है।
  • यदि आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है तो आपकी त्वचा नर्म, कोमल और साफ़ रहती है। सुबह जल्दी पानी पीने का यह सबसे अच्छा फायदा है।
  • पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से मलाशय अवशिष्ट पदार्थों से पानी सोख लेता है। इसके कारण बाधा आती है। यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीयेंगे तो आपका मलाशय अच्छी तरह काम करेगा।
  • यह भी पढ़े:-
  • Health Tips: गर्मियों में स्वास्थ के लिए लाभकारी रहेगा इनका सेवन
  • कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार का दिन जाने अपने राशिफल से…
  • बॉलीवुड पार्टी में मस्ती करते देखे गए रणवीर और प्रियंका

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE