Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऑस्ट्रेलियाई चखेंगे भारतीय आमों का स्वाद - Sabguru News
Home Business ऑस्ट्रेलियाई चखेंगे भारतीय आमों का स्वाद

ऑस्ट्रेलियाई चखेंगे भारतीय आमों का स्वाद

0
ऑस्ट्रेलियाई चखेंगे भारतीय आमों का स्वाद
India to export mangoes to Australia for the first time
India to export mangoes to Australia for the first time
India to export mangoes to Australia for the first time

केनबरा। भारतीय आमों का स्वाद अब ऑस्ट्रेलियाई भी चख सकेंगे, क्योंकि एशिया में उगाए गए फलों के आयात को मंजूरी देने के लिए प्रोटोकॉल में संशोधन किया गया है।

भारतीय आम को ऑस्ट्रेलिया में आयात करने की मंजूरी तभी दी जाएगी, जब उनके आयात से पहले उन्हें विकिरण प्रक्रिया से गुजारा जाएगा।

इसका मतलब है कि स्थानीय सीजन खत्म होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई आम खाने का मजा उठाते रहेंगे।

ऑस्ट्रेलियन मैंगो इंडस्ट्री एसोसिएशन के रॉबर्ट ग्रे ने कहा कि भारतीय आमों का आयात तभी होगा, जब यहां आम का सीजन खत्म हो जाएगा, जिससे उनकी नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

के बी एक्सपोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी कौशल खक्खर ने कहा कि अलफांसो तथा केसर आमों का आयात किया जाएगा।

उन्होंने फ्रेश फ्रूट पोर्टल से कहा कि अलफांसो भारत में आम की सबसे उम्दा किस्म है। कौशल ने कहा कि केसर आम की बेहतरीन वाणिज्यिक किस्म है, जिसकी अच्छी कीमत मिलती है और स्वाद भी अच्छा होता है।