इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कुर्रम एजेंसी में एक यात्री वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
डॉन न्यूज ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि जब वाहन गोदर क्षेत्र में बारूदी सुरंग की चपेट में आया, उस समय यासिर हुसैन पहाड़ों पर से पत्थर लेकर आ रहे थे, और वह घायल हो गए। हमले में आठ लोग घायल हुए हैं।
कुर्रम एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा बारूदी सुरंग बिछाया गया था।
घायलों को पेशावर के अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर भेजा।
कुर्रम एजेंसी पाकिस्तान की सात अर्ध-स्वायत्त कबायली इलाकों में से एक है, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा है।