Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
SALARY KE KARAN HOTE HAI JAGDE | क्या आपके घर में भी होते हैं सैलरी को लेकर झगडे
Home Latest news क्या आपके घर में भी होते हैं सैलरी को लेकर झगडे…तो करे उसे ऐसे मैनेज

क्या आपके घर में भी होते हैं सैलरी को लेकर झगडे…तो करे उसे ऐसे मैनेज

0
क्या आपके घर में भी होते हैं सैलरी को लेकर झगडे…तो करे उसे ऐसे मैनेज
SALARY ISSUE

SALARY ISSUE

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

शादी एक बहुत ही प्यारा बंधन है जहां शादी जैसे रिश्ते को कायम रखने के लिए प्यार की जरूरत होती है वहीं उतना ही जरूरी होता है जिम्मेदारियों को आपस में बांटना शादी के बाद तमाम चीजें बदल जाती है क्योंकि आप एक नए परिवार की शुरुआत करते हैं|

ऐसे करें असली-नकली रत्‍न की सहीं परख

जिसमें तमाम जिम्मेदारियां होती है जिसे आपको निभाना है इन जिम्मेदारियों में खर्च भी एक अहम हिस्सा है जिसे पति और पत्नी दोनों को मिलकर ही उठाना चाहिए कोई एक व्यक्त‍ि ही खर्च की पूरी जिम्मेदारी उठाए तो परिवार में पैसों को लेकर खटपट होना लाजमी है|

लडके इन तरीकों को अपनाएं, लड़कियां खींची चली आएंगी

इसलिए अगर पति और पत्नी दोनों वर्किंग है तो दोनों को मिलकर जिम्मेदारियां उठानी चाहिए ऐसा होता है (VIDEO: 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स जिसमे इंडिया के आगे) कि हम अपने पार्टनर से अपनी सैलरी छुपा लेते है या फिर कम बताते हैं ऐसा कतई ना करें क्योंकि इसका सीधा असर आपके घर के खर्चो पर पड़ेगा साथ ये आपके और आपके पार्टनर के बीच झगड़े की वजह भी बन सकता है|

घर में सबसे पहले किस चीज की जरूरत है(VIDEO: हॉट लड़कियों ने गाया बॉलीवुड सांग) आपस में बैठ कर उसकी एक लिस्ट तैयार करें और फिर सैलरी के हिसाब से बंटवारा करें ऐसा अकसर होता है कि सैलरी आने के बाद हम अपने पर्सनल खर्चों को पूरा करने में लग जाते है और सारी सैलरी वहीं चली जाती है आप ये ना भूलें आप अकेले नहीं है|

रिलेशनशिप में इन बातों का खास रखें ध्यान

आपके पीछे एक परिवार है(VIDEO: कपिल शर्मा में इसने की लोट पॉट कर देने वाली कॉमेडी) इसलिए कोई भी फिजूल का खर्चा खुद पर न करें आज के इस मंहगाई के दौर में सेविंग के बिना सर्वाइव कर पाना बहुत मुश्क‍िल है आप दोनों भले ही घर के खर्चो में पैसे दे रहे हैं पर आपसी सहमति से सैलरी की सेविंग करना बिल्कुल ना भूलें साथ ही याद रहे सेविंग दोनों की सैलरी में हो कम से कम आप दोनों की सैलरी का 40% सेव होना बेहद जरूरी हैं क्योंकि यहीं सेविंग आने वाले वक्त में आपके काम आएगीआज जीवन बिना पैसों के चला पाना बेहद मुश्किल है इसलिए आप दोनों पैसों की अहमियत को समझें शादी से पहले आप भले ही खर्चीले हो लेकिन शादी के बाद अपने खर्चो पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है ऐसा करने से आप दोनों सैलरी का सही मैनेजमेंट कर पाएंगे।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE