Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली पुलिस,CAPF, CISF में निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई - Sabguru News
Home Career Jobs दिल्ली पुलिस,CAPF, CISF में निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

दिल्ली पुलिस,CAPF, CISF में निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

0
दिल्ली पुलिस,CAPF, CISF में निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
ssc-si-in-delhi-police-capfs-cisf-recruitment-2017-apply-for-2224-posts
ssc-si-in-delhi-police-capfs-cisf-recruitment-2017-apply-for-2224-posts
ssc-si-in-delhi-police-capfs-cisf-recruitment-2017-apply-for-2224-posts

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षकों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के सहायक उप-निरीक्षकों की भर्ती के एक अधिसूचना जारी कर दी है. इस प्रक्रिया के माध्यम से आयोग 2,221 (अस्थायी रिक्ति) पदों पर भर्ती करने जा रहा है.

भर्ती का विवरण
दिल्‍ली पुलिस में सब-इंस्‍पेक्‍टर/पुरुष: 616
दिल्‍ली पुलिस में सब-इंस्‍पेक्‍टर/महिला: 256

delhi police

CAPF में सब-इंस्‍पेक्‍टर (GD) सब-इंस्‍पेक्‍टर/पुरुष: 697
CAPF में सब-इंस्‍पेक्‍टर (GD) सब-इंस्‍पेक्‍टर/महिला: 89

capf

सीआईएसएफ में एएसआई (कार्यकारी)/पुरुष: 507
सीआईएसएफ में एएसआई (कार्यकारी)/महिला: 56

cisf

इन भर्ती में आवेदन करने की शुरुआत 22 अप्रैल से हो चुकी है. इच्‍छुक और उम्मीदवार 15 मई, 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल उनके पद के अनुसार तय किया जाएगा. इन पदों पर  भर्ती के लिए उम्मीदवार को स्‍नातक होना चाहिए.

फीस
इन पदों के लिए इच्‍छुक उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करानी होगी.  वहीं एससी, एसटी वर्ग की महिलाओं को फीस का भुगतान नहीं करना होगा. आवेदन करने के लिए आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं.