पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ला पेन ने मंगलवार को पेरिस के एक सब्जी बाजार का दौरा किया और इस दौरान उनका जोर देश की स्थानीय उपज के संदर्भ में संरक्षणवाद की नीति को बढ़ावा देने पर रहा। पे ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बाजार विनियामक के पक्षधर होने का आरोप लगाया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल पार्टी की नेता ला पेन ने सात मई को होने वाले अंतिम दौर के चुनाव से पहले अस्थायी तौर पर पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
इस दौरान पेन ने ट्वीट कर कहा कि अनुचित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाफ एकजुट होकर फ्रांस को देश के मांस उद्योग को संरक्षित करना होगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश नियमनों में सुधार करेगा, जबकि निर्दलीय मध्यमार्गी एमैन्युएल मैक्रों पूरी तरह से विनियमन के पक्ष में थे।
ला पेन ने अपने घोषणापत्र में भी संरक्षणवादी रुख को बढ़ावा दिया है, जबकि यूरोपीय संघ (ईयू) के एकल बाजार के सिद्धांत को खारिज करते हुए कहा है कि देश के स्कूली बच्चों को अपनी कैंटीनों में गुणवत्तक स्थानीय उत्पादों से लाभ मिलना चाहिए।
मैक्रों को रविवार को हुए पहले दौर के मतदान में 24.01 फीसदी, जबकि ला पेन को 21.30 फीसदी वोट मिले थे।