Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कृषि आय को टैक्स दायरे में लाने की कोई योजना नहीं : अरुण जेटली - Sabguru News
Home Business कृषि आय को टैक्स दायरे में लाने की कोई योजना नहीं : अरुण जेटली

कृषि आय को टैक्स दायरे में लाने की कोई योजना नहीं : अरुण जेटली

0
कृषि आय को टैक्स दायरे में लाने की कोई योजना नहीं : अरुण जेटली
No plan to impose any tax on agricultural income : Arun Jaitley
No plan to impose any tax on agricultural income : Arun Jaitley
No plan to impose any tax on agricultural income : Arun Jaitley

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि खेती से हुई आय पर किसी तरह का टैक्स लगाने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है।

इससे पहले नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय ने सरकार के संसाधन बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत आयकर पर दी जाने वाली छूट समाप्त करने और कृषि आय को टैक्स के दायरे में लाने की वकालत की थी।

उन्होंने कहा कि इस प्रयास से टैक्स आधार बढ़ेगा और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए अधिक फंड उपलब्ध हो सकेगा। देबरॉय ने कहा था कि व्यक्तिगत आयकर पर भी छूट समाप्त होनी चाहिए।

व्यक्तिगत आयकर का दायरा बढ़ाने के लिए इसमें दी जाने वाली छूट समाप्त करने के अलावा एक सीमा से अधिक कृषि आय समेत ग्रामीण क्षेत्र में भी कर लगाया जाना चाहिए। देबरॉय ने इसके पीछे ज्यादा फंड इकट्ठा होने की दलील दी थी।

उन्होंने कहा था कि इस मामले में मैं जो बेहतर कर सकता हूं, क्योंकि यह कृषि आय है, किसी 1 साल की कृषि आय का इस्तेमाल करने के बजाय, मैं इसे 3 साल के औसत या 5 पांच साल के औसत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता हूं क्योंकि कृषि आय में हर साल उतार चढ़ाव आता रहता है, इसके अलावा कर सीमाएं यथावत होनी चाहिए।