Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ नासा का सुपर प्रेशर बलून - Sabguru News
Home World Europe/America सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ नासा का सुपर प्रेशर बलून

सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ नासा का सुपर प्रेशर बलून

0
सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ नासा का सुपर प्रेशर बलून
NASA Successfully launches Super Pressure Balloon
NASA Successfully launches  Super Pressure Balloon
NASA Successfully launches Super Pressure Balloon

वाशिंगटन। नासा ने फुटबॉल स्टेडियम के आकार के सुपर प्रेशर बलून को न्यूजीलैंड से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है।

यह गुब्बारा हमारे तारामंडल के परे से आने वाली कॉस्मिक किरणों के पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते ही उनका पता लगाने में मदद करेगा।

यह मिशन 100 या उससे अधिक दिनों तक चलेगा। यह गुब्बारा दक्षिणी गोलार्ध में 33.5 किमी की उंचाई पर रहेगा।

नासा के बलून प्रोग्राम ऑफिस के प्रमुख डेबी फेयरब्रदर ने कहा कि वर्ष 2015 और 2016 के हमारे न्यूजीलैंड मिशन के बाद हम बलून डिजाइन से जुड़े अहम सबक सीख गए हैं, इनसे इस साल की उड़ान के लिए प्रौद्योगिकी को उत्कृष्ट बनाया जा सका है।

फेयरब्रदर ने कहा कि मुझे उस दल पर बहुत गर्व है, जो हमें इस बिंदु तक लेकर आया है। मुझे उम्मीद है कि यह तीसरा मौका 100 दिन की उड़ान को हकीकत में बदलने के लिहाज से अच्छा साबित होगा।