Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली निकाय चुनाव परिणाम : कौन कहां से जीता, कौन हारा - Sabguru News
Home Breaking दिल्ली निकाय चुनाव परिणाम : कौन कहां से जीता, कौन हारा

दिल्ली निकाय चुनाव परिणाम : कौन कहां से जीता, कौन हारा

0
दिल्ली निकाय चुनाव परिणाम : कौन कहां से जीता, कौन हारा
delhi MCD elections results 2017
delhi MCD elections results 2017
delhi MCD elections results 2017

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के तीनों नगर निगम चुनाव में भारी बहुमत हासिल की है। दिल्ली के तीनों नगर निगमों की कुल 270 सीटों पर 23 अप्रेल को हुए मतदान में भाजपा ने 181 सीटों पर जीत हासिल की है।

MCD चुनाव परिणाम : बीजेपी की हैट्रिक, आप, कांग्रेस को झटका
एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की हार: माकन देंगे अध्यक्ष पद से इस्तीफा
MCD चुनाव परिणाम मोदी सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर : अमित शाह

अलग-अलग नगर निगमों की बात करें तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की 103 सीटों में से 64 पर भाजपा को जीत हासिल हुई है, जबकि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की 104 में से 70 सीटें भाजपा की झोली में आई हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) की 63 में 47 सीटों पर भाजपा का परचम लहराया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 48 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही। आप को एनएमडीसी में 21, एसडीएमसी में 16 और ईडीएमसी में 11 सीटों पर जीत मिली है।

कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उसे कुल 30 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें एनडीएमसी में 15, एसडीएमसी मे 12 सीटें और ईडीएमसी में मात्र तीन सीटें शामिल हैं।

भाजपा ने मतदान करने वाले 36 फीसदी मतदाताओं का समर्थन हासिल किया है, जबकि आप को 26 फीसदी मतदाताओं ने समर्थन दिया है। कांग्रेस का मत प्रतिशत 21 फीसदी रहा।

भाजपा के मत प्रतिशत में खास बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है। 2012 में हुए पिछले चुनाव में भी भाजपा को 36.74 फीसदी मत मिले थे। लेकिन कांग्रेस का मत प्रतिशत पिछली बार की 30.54 फीसदी की अपेक्षा काफी खिसक गया है।

दिल्ली नगर निगम चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के तीन पार्षदों को जीत मिली है, जिसमें एक पार्षद एनडीएमसी से और दो पार्षद ईडीएमसी से हैं।

समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय लोक दल को एक-एक सीट पर जीत मिली है। इसके अलावा दिल्ली नगर निगम चुनाव में छह निर्दलीय पार्षद भी जीतकर आए हैं।

दिल्ली नगर निगम के कुल 272 वार्डो में से मौजपुर और सराय पिपलथला वार्डो में प्रत्याशियों के निधन के चलते मतदान नहीं हुआ।