धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाने की वजह से विवादों में घिरे बॉलीवुड गायक सोनू निगम का कहना है कि लोगों को अब उस पर बात करना बंद कर आगे बढ़ना चाहिए। सोनू ने ट्विटर पर लिखा कि मामले को अब और तूल देने की जरूरत नहीं है।
- किशोर एथलीट्स के लिए स्पोर्टर्स ड्रिंक्स से बेहतर है पानी
- बासी रोटी खाने से शरीर को मिलते हैं कई फायदे
- गन्ने के जूस के सेवन करने से होंगे ये फायदे
सोनू निगम ने ट्वीट कर लिखा दोस्तों मेरे पक्ष या विपक्ष में…सहमति या असहमति में मामले को और तूल देने की जरूरत नहीं है। भविष्य की ओर देखें और आगे बढ़ें दुआएं। इस टिप्पणी के बाद सोनू ने विवादित ट्वीट अगर किसी को मुस्लिम विरोधी लगा हो तो इसके लिए माफी भी मांगी।
सोनू के विवादित बयान के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग और संगठन उनके विरोध में उतर आए और कुछ तो उनके खिलाफ न्यायालय में याचिका दाखिल करने की योजना भी बना रहे हैं।
गायक ने सिलसिलेवार ट्वीट में धार्मिक उपदेशों के लिए लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल को गुंडागर्दी करार दिया था जिसके बाद कोलकता के मौलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। सोनू ने हाल ही में अजान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था।