Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका ने लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीका ने लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया

अमरीका ने लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया

0
अमरीका ने लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया
US tests fires ICBM travelling 4000 miles to south pacific
US tests fires ICBM travelling 4000 miles to south pacific
US tests fires ICBM travelling 4000 miles to south pacific

वाशिंगटन। अमरीकी वायुसेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया।

सीएनएन ने वायुसेना ग्लोबल स्ट्राइक कमान के हवाले से बताया कि इस मिसाइल का कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना अड्डे से परीक्षण किया गया, जिसने 4,200 मील की दूरी तय की।

वायुसेना के बयान में इस परीक्षण को देश की परमाणु क्षमता का महत्वपूर्ण प्रदर्शन बताया।

वायुसेना के मुताबिक एयरबोर्न लांच कंट्रोल सिस्टम से मिनटेमन तृतीय अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया।

रक्षा अधिकारियों के मुताबिक अमरीका अपनी अचूकता और विश्वसनीयात की जांच के लिए नियमित तौर पर अंतरमहाद्वीपीय हथियारों का परीक्षण करता रहा है।

वायुसेना ने इसी तरह का मिसाइल परीक्षण सात फरवरी को भी किया था।

मिनटेमन तृतीय को पारंपरिक तौर पर अमरीकी परमाणु खेमे की एकमात्रा भूमि से मार करने वाली मिसाइल के तौर पर जाना जाता है।