मुंबई। वित्तवर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी के शुद्ध लाभ में 15.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1,709 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल (2015-16) की समान अवधि में यह 1,476 करोड़ रुपए था।
कंपनी की कुल बिक्री 18,005.2 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल (2015-16) की समान अवधि की तुलना में 20.3 फीसदी अधिक है।
ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक बयान में कहा कि मुनाफे में बढ़ोतरी का कारण ज्यादा संख्या में वाहनों का निर्माण, बाजार में मौजूद हायर सेगमेंट मॉडलों में कंपनी भागीदारी बढ़ने, क्षमता के पूर्ण दोहन और लागत में कमी है।
कंपनी ने कहा कि कंपनी का मुनाफा वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी तथा प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय से आंशिक तौर पर प्रभावित हुआ।”
इसके अलावा, कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 36.8 फीसदी बढ़कर 7,337.7 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 5,364.3 करोड़ रुपए था।
अप्रैल-मार्च 2016-17 के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 18.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 66,909.4 करोड़ रुपए रही।
इसके अलावा, बीते वित्त वर्ष में मारुति सुजुकी की बिक्री में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और उसने 1,568,603 वाहनों की बिक्री की।
साथ ही, 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट का एलान किया है, जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपए है।
बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत में 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। प्रति शेयर 35.95 रुपए की गिरावट के साथ यह 6,371.15 रुपए पर बंद हुआ, जबकि पिछली बार यह 6,407.10 रुपये पर बंद हुआ था।