Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'धोखेबाज' शारापोवा को फिर टेनिस नहीं खेलने देना चाहिए : इयुजिन बुचार्ड - Sabguru News
Home Headlines ‘धोखेबाज’ शारापोवा को फिर टेनिस नहीं खेलने देना चाहिए : इयुजिन बुचार्ड

‘धोखेबाज’ शारापोवा को फिर टेनिस नहीं खेलने देना चाहिए : इयुजिन बुचार्ड

0
‘धोखेबाज’ शारापोवा को फिर टेनिस नहीं खेलने देना चाहिए : इयुजिन बुचार्ड
Sharapova a cheater and should not play tennis again : Eugenie Bouchard
Sharapova a cheater and should not play tennis again : Eugenie Bouchard
Sharapova a cheater and should not play tennis again : Eugenie Bouchard

इस्तांबुल। कनाडा की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी इयुजिन बुचार्ड ने 15 माह के प्रतिबंध के बाद टेनिस जगत में कदम रखने वाली रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को धोखेबाज करार दिया है। बुचार्ड ने कहा कि धोखेबाज शारापोवा को फिर से टेनिस खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

साल 2014 में विंबलडन के फाइनल तक पहुंचने वाली बुचार्ड ने समाचार टेलीविजन चैनल ‘टीआरटी वर्ल्ड’ को दिए गए बयान में कहा कि शारापोवा एक धोखेबाज हैं और मुझे नहीं लगता कि एक धोखेबाज को किसी भी खेल में वापसी की अनुमति मिलनी चाहिए।

वर्तमान में 59वीं विश्व वरीयता प्राप्त 23 वर्षीया बुचार्ड ने कहा कि मुझे लगता है कि डब्ल्यूटीए इससे युवा खिलाड़ियों को गलत संदेश भेज रहा है। उसका संदेश बोल रहा है कि आप धोखाधड़ी करो और हम खुले हाथों से आपकी वापसी पर स्वागत करेंगे।

पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता शारापोवा पर प्रतिबंधित दवा का सेवन करने की वजह से 15 महीने का प्रतिबंध लगा था। इसके बाद अक्टूबर में खेल पंचाट ने कहा था कि शारापोवा जान बूझकर प्रतिबंधित दवा लेने वालों में से नहीं हैं।

प्रतिबंध हटाए जाने के बाद शारापोवा की खेल जगत में वापसी हुई है। वह वर्तमान में स्टुटगार्ट ओपन में खेल रही हैं और उन्होंने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया है।

टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में शारापोवा ने इटली की रॉबर्टा विंसी को मात देकर टेनिस जगत में वापसी का आगाज किया है।