दुबई। अपने पति के साथ लड़ाई के बाद एक नवविवाहित भारतीय महिला ने यहां आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसके पति ने कलाई की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
अल घुसैंस पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गत गुरूवार को इलाके के एक फ्लैट में आत्महत्या की घटना की जानकारी मिली।
अल घुसैंस पुलिस थाने के उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अब्दुल्ला अल हफीत ने कहा कि केके नाम की महिला की उम्र 27 साल थी और उसने छत के पंखे से कपड़े के सहारे लटककर खुद को फांसी लगा ली।
उन्होंने कहा कि महिला के पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दंपती केरल का रहने वाला है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती युवक से पूछताछ की जिसनेे कहा कि दोनों में बहस हुई थी जिसके बाद उसकी पत्नी ने खुद को बेडरूम में बंद कर लिया। इसके बाद वह घर से बाहर चला गया ताकि उसकी पत्नी शांत हो जाए।
लेकिन वापस लौटने पर घर का दरवाजा बंद था और जब उसने दरवाजा तोड़ा तो पत्नी का शव लटका पाया। उसने पत्नी को नीचे उतारकर प्राथमिक उपचार दिया।
पुलिस अधिकारी मेजर जनरल खलील इब्राहिम अल मंसौरी ने कहा कि पुलिस को फ्लैट के अंदर महिला द्वारा लिखा सुसाइड नोट मिला। दोनों की शादी को केवल तीन महीने हुए थे।
महिला ने लिखा कि मैं तुम्हें हमेशा के लिए छोडक़र चली जाउंगी और तुम्हारी जिंदगी में दोबारा नहीं आउंगी। मंसौरी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला है और इसमें आपराधिक संदेह जैसा कुछ नहीं है।
उसके पति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और महिला का शव केरल भेज दिया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल अल हफीत ने कहा कि उसकी हालत अब स्थिर है लेकिन उसे आत्महत्या की कोशिश करने के मामले में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।