पटना। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने शनिवार को राज्य में पदस्थ आईपीएस के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुनील कुमार, जो अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर थे, उन्हें अब बिहार पुलिस अकादेमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एस़ क़े सिंघल को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया है। साथ ही बिहार सैन्य पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें ही सौंपा गया है।
इसके अलावा 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार को पटना का, जबकि विकास वैभव को भागलपुर का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) अलोक राज को विशेष शाखा का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वर्ष 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी सतीश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नति देते हुए बिहार मानवाधिकार आयोग में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी तरह गोपाल प्रसाद को भी प्रोन्न्ति देते हुए अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक (बिहार सैन्य पुलिस) बनाया गया है।
इसी तरह बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक रत्नमणि संजीव को अतिरिक्त समादेष्टा (कमांडेंट), बिहार सैन्य पुलिस-5 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी बाबू राम को समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस-7 (कटिहार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा मीनू कुमारी को खगड़िया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।