अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के 15वें दिन शनिवार को चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में दूसरे दौर के तीन मैच खेले गए।
सुबह सात बजे वार्ड 23बी और वार्ड 24बी के बीच मैच हुआ। 24बी ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। प्रतीक सोनी ने 49 रन व हनी ने 46 रनों का योगदान दिया। टीम 23बी के मोहित ने 2 विकेट लिए।
टीम 23बी लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 118 रनों से पराजित हो गई। भरत ने 12 रनों का योगदान दिया। टीम 24बी के रूपेन्द्र ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मैच में 6 विकेट लिए। हैट्रिक लेते हुए अपनी टीम को जीत दिलाते हुए प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश दिलाया। टीम 24बी का रूपैन्द्र मैन ऑफ द मैच रहा।
दूसरा मैच 11 बजे वार्ड 21बी और वार्ड 22बी के बीच खेला गया। 21बी ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। योगेश ने 24 रन बनाए। टीम 22बी कि तरफ से प्रखर ने हैट्रीक लेते हुए 6 विकेट झटके।
टीम 22बी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया साथ ही प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह पक्की कर ली। आशीष ने नाबाद 34 व तेजेन्द्र 27 रनो का योगदान दिया। टीम 21बी के योगेश ने 3 विकेट लिए। टीम 22बी का प्रखर मैन ऑफ द मैच रहा।
तीसरा मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 20बी और वार्ड 38ए के बीच मैच हुआ। 38ए ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 19.1 ओवर में 142 रनों पर ऑल आउट हो गई। गुलशन ने 40 रन और सोनू ने 19 रन बनाए। टीम 20बी के सोमेन्दर व यश ने 3-3 विकेट लिए।
टीम 20बी 14.2 ओवर में 87 रन बनाकर सिमट गई। टीम 20बी के अजय ने 29 रन व यक्ष ने 14 रनों का योगदान दिया।। टीम 38ए के जीतू ने 3 विकेट व मनीष ने 2 विकेट लिए। टीम 38ए का गुलशन मैन ऑफ द मैच रहे।
इस अवसर आयोजक महिला एंव बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, संयोजक संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, दलजीत सिंह, हेमंत साखंला, सोहन शर्मा, मुकेश खीची, बलराज कच्छावा, राजेश घाटे, नितेश आत्रे, रविन्द्र सिंह जादोन, अमित राव, सुरेन्द्र वर्णवाल, किर्तन खेतावत, मोईन खान, बाबू खान, गुलाबजी,हितेश डाबरिया, रंजन शर्मा, ओम गोठवाल, हरजीत सिंह मंकू, प्रमोद लावास आदि मौजूद थे।
रविवार को होने वाले मैच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में 30 अप्रेल को सुबह 7 बजे वार्ड 39ए बनाम 40ए, 11 बजे 41ए बनाम 15बी, दोपहर 3 बजे 43ए बनाम 44ए के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच होंगे।