जयपुर। दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश सचिव अखिलेश तिवाड़ी ने सामाजिक समरसता, आर्थिक न्याय और आंतरिक लोकतंत्र की गंभीरता के महत्व को कार्यकर्ताओं के सामने स्पष्ट किया एवं इन मुद्दों से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया।
दीनदयाल वाहिनी के 7, विधायक आवास स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई इस जयपुर जिला की बैठक को जिला अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1000 युवाओं को जोड़ने की कार्य योजना बनाने पर चिंतन किया गया।
इसके अलावा उन्होंने इन सामाजिक मुद्दों पर युवाओं के प्रशिक्षण वर्ग लगाने की योजना बनाई एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार कर उन्हें जिले में प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंचाने पर चर्चा की गई।