Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
JIO फाइबर की FTTH सर्विस जून में होगी लॉन्च सभी को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट - Sabguru News
Home Breaking JIO फाइबर की FTTH सर्विस जून में होगी लॉन्च सभी को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

JIO फाइबर की FTTH सर्विस जून में होगी लॉन्च सभी को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

0
JIO फाइबर की FTTH सर्विस जून में होगी लॉन्च सभी को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
jio-fibre-ftth-service-to-launch-in-june-with-minimum-100-mbps-speed
jio-fibre-ftth-service-to-launch-in-june-with-minimum-100-mbps-speed

Reliance Jio ने जब से अपनी 4G सेवा को देश में लॉन्च किया है, तभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है। अब Teleanalysis की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ऐसा ही कुछ अपनी ब्रॉडबैंड सेवा के साथ करना चाहती है।

उम्मीद है कि कंपनी अपनी FTTH डाटा सर्विस को इस साल जून में लॉन्च करेगी. इस रिपोर्ट से पता चला है कि इसके तहत कम से कम 100Mbps की स्पीड मिलेगा, जो बाज़ार में मौजूद सबसे अच्छी सेवाओं से काफी ज्यादा होगी।

jio-fibre-ftth-service-to-launch-in-june-with-minimum-100-mbps-speed
jio-fibre-ftth-service-to-launch-in-june-with-minimum-100-mbps-speed

हालाँकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि, इस सेवा के लिए कितना भुगतान करना होगा. वैसे रिलायंस जियो ने पहले ही बता दिया है कि, वह इस सेवा की टेस्टिंग कर रही है। हालाँकि अभी यह टेस्टिंग कुछ ही चुनी हुई जगहों पर की जा रही है।

कुछ महीनों के अंदर कंपनी और स्थानों पर भी अपनी इस सेवा की टेस्टिंग शुरू कर देगी. Teleanalysis का दावा है कि, यह सेवा काफी सस्ती होगी और यह भारत में ब्रॉडबैंड सेवा को काफी बढ़ा देगी।

डाटा सर्विस देने के साथ ही जियो कई और ऑप्ट-इन सेवायें भी देगा. वैसे बता दें कि, हमारी टीम का एक सदस्य मुंबई में इस सेवा का लाभ ले रहा है, उसे 100GB FUP के साथ यह सेवा मिल रही है।