Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका में गोलीबारी, हमलावर सहित 2 की मौत, 6 घायल - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीका में गोलीबारी, हमलावर सहित 2 की मौत, 6 घायल

अमरीका में गोलीबारी, हमलावर सहित 2 की मौत, 6 घायल

0
अमरीका में गोलीबारी, हमलावर सहित 2 की मौत, 6 घायल
Two killed, 6 injured in mass shooting at san diego university pool, gunman killed by police
Two killed, 6 injured in mass shooting at san diego university pool, gunman killed by police
Two killed, 6 injured in mass shooting at san diego university pool, gunman killed by police

लॉस एंजेलिस। अमरीका के सैन डिएगो अपार्टमेंट परिसर के पूल में नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। इस घटना में हमलावर की भी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीएनएन ने पुलिस प्रमुख शैली जिमेरमान के हवाले से बताया कि रविवार रात को ला जोला क्रोसरोड अपार्टमेंट में स्थित स्विमिंग पूल में हुई इस घटना में हमलावर पीटर सेलिस (49) सहित एक महिला की मौत हो गई। पीटर ने यहां एक जन्मदिन पार्टी में शामिल लोगों पर गोली चला दी।

पीटर अपनी बंदूक में गोलियां भर रहा था। इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचे तीन अधिकारियों ने पीटर को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोलीबारी के दौरान पूल में कितने लोग मौजूद थे।

इससे पहले मिली जानकारी में बताया गया था कि इस घटना में आठ लोगों को गोली लगी, जिनकी संख्या बाद में सात बताई गई।

पुलिस का मानना है कि हमला करने वाला पीटर इस अपार्टमेंट में रहता था और इस पार्टी में शामिल लोगों में से था।

जिमेरमान ने कहा कि हमें नहीं पता कि वह घटना में घायल हुए किसी भी पीड़ित को जानता था।

‘लास एंजेलिस टाइम्स’ के अनुसार एक निवासी ने कहा कि वह उस वक्त अपने अपार्टमेंट में था जब उसने गोलियां चलने और चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनीं। वह अपनी इमारत के क्लबहाउस पहुंचा, जहां से पूल साफ दिखता था।

चश्मदीद ने कहा कि हमलावर की गोलीबारी में घायल लोग बचने की कोशिश कर रहे थे। पीटर के एक हाथ में बियर थी और दूसरे हाथ में बंदूक। जिमेरमान ने कहा कि अभी तक गोलीबारी के पीछे का कारण नहीं पता चल पाया है।