Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अगर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इस शानदार जग़ह पर जरूर जाएं - Sabguru News
Home Latest news अगर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इस शानदार जग़ह पर जरूर जाएं

अगर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इस शानदार जग़ह पर जरूर जाएं

0
अगर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इस शानदार जग़ह पर जरूर जाएं
photo intresting

photo intresting

भारत में बहुत-से लोग ऐसे हैं जो फोटो खींचने के शौकीन हैं धीरे–धीरे फोटो खींचने के शौक को लोग अपने प्रोफेशन के तौर पर भी चुन रहे हैं ट्रेवेलिंग और फोटोग्राफी के शौक के चलते लोग नई-नई जगहों पर जाकर के खुबसूरत और अद्धभूत दिखने वाली जगहों पर फोटो खींचते हैं ये फोटोज अच्छे दामों में बिकती हैं और लोग ढेर सारे पैसे कमाते हैं|

जल्दी बूढ़ा ना होना हो तो इस जगह जरूर जाये

अगर आपको भी नयी नयी जगहों पर जाकर फोटो खीचना पसंद है तो आज हम आपको भारत की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप फोटो खींचने का सपना पूरा कर सकते हैं|

स्वामी ओम जी की हुई फिर से बुरी तरह पिटाई, देखें वायरल वीडियो

अलापुझा

यह केरल राज्य का सबसे खूबसूरत शहर है यहां के खूबसूरत नहर, समुद्री किनारे और समुद्रतल इस शहर को और भी खूबसूरत बना देते हैं|

टाइटेनिक हादसे में बची महिला का फर कोट 230,000 डॉलर में…

गुलमर्ग

यहां की खूबसूरत वादियां किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं गुलमर्ग का सुहावना मौसम, शानदार परिदृश्य, फूलों से खिले बगीचे, देवदार के पेड़, खूबसूरत झीलें पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं|

नीले गगन के तले, ‘हेकन ओपन एयर म्यूजियम’

उदयपुर

राजस्थान की यह नगरी झीलों के शहर के नाम से भी जानी जाती है यह जगह दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है|

सीनियर सिटीजन संग ट्रेवलिंग, पहले ही करें पूरी प्लानिंग

खुजराहो

खुजराहो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिरों के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। इसका इतिहास कम से कम एक हजार साल पुराना है। इसके अलावा यहां बहुत बड़ी संख्या में प्राचीन हिन्दू और जैन मंदिर भी स्थित हैं।

ये हैं गर्मियों की छुट्टियों में जाने के लिए सबसे अच्छी…

गंगटोक

सिक्किम की राजधानी गंगटोक भारत में पूर्व के प्रमुख पहाड़ी पर्यटन स्थलों में एक है। यहां की साफ और सुंदर झीलें सबको अपनी ओर आर्कषित करती हैं इसके अलावा यहां से कंचनजंगा और सिनोलबू पर्वत शिखरों का बेहद खूबसूरत रूप दिखाई देता है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE