Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सैमसंग ने भारत में क्यूएलईडी टीवी लॉन्च की - Sabguru News
Home Business Gadget सैमसंग ने भारत में क्यूएलईडी टीवी लॉन्च की

सैमसंग ने भारत में क्यूएलईडी टीवी लॉन्च की

0
सैमसंग ने भारत में क्यूएलईडी टीवी लॉन्च की
Samsung launches jaw dropping QLED TV in India from Rs 314900 onwoards

Samsung launches jaw dropping QLED TV in India from Rs 314900 onwoards

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नई दिल्ली। अग्रणी वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना क्यूएलईडी तकनीक वाला टेलीविजन उतार दिया।

सैमसंग ने अपने क्यूएलईडी टीवी को ‘टीवी ऑफ लाइट’ नाम दिया गया है (VIDEO: Trump और उनकी खूबसूरत पत्नी मोदी जी को छोड़ने आए) और कंपनी का दावा है कि यह टेलीविजन सर्वोत्कृष्ट ब्राइटनेस आश्चर्यजनक विजुअल अनुभव देगा।

सैमसंग ने यह भी दावा किया है कि यह टीवी चार बिल्कुल अनूठी विशेषताओं से लैस होगा, (VIDEO: हॉट लड़कियों ने गाया बॉलीवुड सांग) जिसमें 100 कलर वॉल्यूम, एचडीआर 2000, इनविजिबल कनेक्शन और वन रिमोट कंट्रोल शामिल है।

सैमसंग दक्षिणपश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच. सी. हांग ने कहा कि सैमसंग का क्यूएलईडी टीवी टेलीविजन के लिए नए युग में प्रवेश कर रहा है।(VIDEO: THE GREAT KHALI के साथ SUNNYLEONE की तस्वीरें) इसमें ऐसे नवाचार हैं जो समय से काफी आगे हैं।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रासेनिक्स बिजनेस) राजीव भुटानी ने कहा कि (VIDEO: AUDI R8 से हेलीकॉप्टर कार बनाए देखिये) सैमसंग का क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से संचालित क्यूएलईडी टीवी बिल्कुल वास्तविक जीवंतता वाली इमेज प्रस्तुत करता है जिसका मुकाबला कोई दूसरा टीवी नहीं कर सकता।

क्यूएलईडी टीवी को क्यू9, क्यू8 और क्यू7 की तीन श्रृंखलाओं में 55 इंच (138 से.मी.), 65 इंच (163 से.मी.) 75 इंच (189 से.मी.) तथा 88 इंच (223 से.मी.) साइज में लॉन्च किया जाएगा (VIDEO: 7 ऐसी पाकिस्तानी हस्तिया जिन्होंने की बहन से शादी) और यह 2017 से बाजार में उपलब्ध होगा। भारत में क्यूएलईडी टीवी की कीमतें 3,14,900 रुपए से 24,99,900 रुपए तक होंगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE