Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रेक - Sabguru News
Home India City News नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रेक

नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रेक

0
नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रेक
dameged railway track
dameged railway track

गोमोध/नई दिल्ली। झारखण्ड के गोमो जंक्शन से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित भोलडीह हाॅल्ट के पास नक्सलियों ने बुधवार आधी रात को रेलवे ट्रेक को उड़ा दिया।
नक्सलियों ने भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में बुधवार से तीन दिन के बंद का आवहान किया था। इस बंद की मियाद शुरू होते ही बुधवार मध्यरात्रि को भोलीडीह हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि ट्रैक के पास तीन फीट गड्ढा और तीन से चार मीटर पटरी उड़ गई। ओवरहेड तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर भोलीडीह हॉल्ट के गेटमैन ने गोमो कंट्रोल को इसकी सूचना दी तो पूरे महकमे में खलबली मच गई। सूचना पाते ही हावड़ा-ग्वालियर अप एक्सप्रेस को गोमो स्टेशन के तुरंत बाद रोक दिया गया तथा नीलांचल एक्सप्रेस को गोमो और कालका को तेतुलमारी में रोक दिया गया है। गोमो से आगे किसी भी ट्रेन को जाने नहीं दिया जा रहा है। धनबाद से राहत यान गोमो पहुंच गया है। लेकिन सुरक्षा कारणों से राहतयान को गोमो में ही रोक दिया गया।     गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को गोमो से वापस लौटाकर जसीडीह-झाझा मेनलाइन होते हुए पटना के लिए रवाना किया गया। घटना से कुछ ही देर पहले इसी ट्रैक से धनबाद-लुधियाना एक्सप्रेस गुजरी थी। भोलीडीह नक्सल प्रभावित इलाका है। नक्सली यहां पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके पास ही अति नक्सल प्रभावित निमियाघाट का इलाका है। रेलवे ने बताया कि मरम्मत के बाद गुरुवार शाम से ही इस मार्ग पर रेल यातायात बहाल हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here