तेहरान। ईरान के कोयला खान में विस्फोट में 35 खनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कॉपरेटिव्स श्रम एवं सामाजिक कल्याण मंत्री अली राबी के हवाले से बताया कि यह घटना उत्तरी ईरान के जेमेस्तान योर्ट खान में बुधवार दोपहर 12.45 बजे घटी।
रिपोर्टों के मुताबिक, इस घटना में लगभग 50 खनिक घायल हो गए, जिसमें से 30 से अधिक को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, दो किलोमीटर लंबी गैस से भरी हुई सुरंग में 50 से अधिक खनिक फंसे हुए थे। यह भी बताया जा रहा है कि यह घटना शिफ्ट में बदलाव के समय घटी। अधिकारियों ने मिथेन गैस को विस्फोट का कारण बताया है।