Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सनस्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर में विटामिन डी की हो सकती है कमी - Sabguru News
Home Health Beauty And Health Tips सनस्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर में विटामिन डी की हो सकती है कमी

सनस्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर में विटामिन डी की हो सकती है कमी

0
सनस्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर में विटामिन डी की हो सकती है कमी
how to choose best suncreen for body and face in this summer season

how to choose best suncreen for body and face in this summer season

 स्किन को सन टेन से बचाने के लिए हम सभी सनस्क्रीन लोशन का इसतेमाल करते है। डॉक्टरों को भी आपने अक्सर लोगों को यही सलाह देते भी सुना होगा कि अगर धूप में निकल रहे हैं तो बॉडी पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। लेकिन क्या आप जानते हैं सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल आपके शरीर से विटामिन डी चुरा लेता है।

गर्भावस्था में बचें ध्रूमपान करने से हो सकती है कई सारी…

हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि जो लोग सनस्क्रीन का अधिक इस्तेमाल करते हैं उनके शरीर में विटामिन डी की कमी हो सकती है। जिसकी वजह से उनकी मांसपेशियां कमजोर होती हैं और हड्डियों के भी टूटने का खतरा बना रहता है।

ब्लड ग्रुप से पता चलेगा दिल के दौरे का खतरा

जर्नल ऑफ अमेरिकन ऑस्टियोपैथिक एसोसिएशन में छपे एक लेख के अनुसार लगभग एक अरब लोग सनस्क्रीन के इस्तेमाल के कारण विटामिन डी की कमी से जूझ रहे हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: देखे इंडिया की बहेतरीन फील्डिंग का पर्दशन

डॉक्टर बताते हैं कि हफ्ते में दो बार कम से कम दोपहर में पांच से 30 मिनट तक धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी की कमी दूर की जा सकती है।

किसी भी उम्र में इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी हाईट

सनस्क्रीन का अधिक इस्तेमाल करने की वजह से शरीर धूप के संपर्क में नहीं आता और विटामिन डी की कमी हो जाती है। विटामिन डी का निर्माण तभी होता है जब शरीर सूरज की किरणों के संपर्क में आता है।

BLOOD SUGAR में इस प्रकार के भोजन से रहना चाहिए दूर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के प्रोफेसर किम फोटेनहॉएर का कहना है कि आजकल व्यस्त जीवन के चलते लोग बाहर खुले में अपने घरों से बहुत कम घुमने निकलते है। लेकिन जब उन्हें बाहर निकलने का मौका मिलता भी हैं तो वो स्किन पर सनस्क्रीन लगा कर निकलते हैं लिहाजा उनके शरीर में विटामिन डी निर्माण क्षमता खत्म हो जाती है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: यदि कार की चाभी अंदर ही रह जाए तो क्या करें?

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE