Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मौसम का लुत्फ उठाना है तो जाएं ऐसे गांव जहां पूरे साल होती है बारिश - Sabguru News
Home Latest news मौसम का लुत्फ उठाना है तो जाएं ऐसे गांव जहां पूरे साल होती है बारिश

मौसम का लुत्फ उठाना है तो जाएं ऐसे गांव जहां पूरे साल होती है बारिश

0
मौसम का लुत्फ उठाना है तो जाएं ऐसे गांव जहां पूरे साल होती है बारिश
The village of Himachal, where tourists are known to go

maniram village

भारत ऐसा देश है जहां सब तरफ कुदरती नज़ारे हैं, पहाड, झीले, इतिहासिक, कुदरती रंग,अलग-अलग संस्कृति और भाषा तो सिर्फ इसी देश में ही मिल सकती है यहां पर हर इलाके की अपनी खासियत है|

रेल यात्रा का आनंद दोगुना करने के लिए ट्रेनों में विस्टाडोम…

आज हम भारत के जिस खूबसूरत हिस्से की बात कर रहे हैंं वो है पूर्वोतर भारत देश का यह हिस्सा घूमने लिए बहुत अच्छा है यहां के कुदरती नजारे और सुहावना मौसम पर्यटको को आकर्षित करने के काफी है|

इतिहास से रू-ब-रू करवाते यह खास ‘स्टैचू’

पूर्व में मेघालय के मासिनराम गांव में सारा साल बारिश होती है वैसे तो चेरापूंजी को ज्यादा बारिश के लिए जाना जाता है लेकिन आप इस मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मासिनराम गांव सबसे बेहतर है जहां बारिश का दौर सालभर चलता रहता है और घूमने के लिए यह बेहद खूबसूरत जगह है|

जंगलराज के रिवाज, पहले जानें फिर ही जाएं

यहां पर 467 इंच सालाना बारिश होती है इसी खासियत के कारण इसे नम गांव के नाम से भी जाना जाता है यहां पर लोग बांस और केले के पत्ते से बने छाते को लेकर निकलते हैं ताकि बारिश से बचा जा सके कुदरती की लाजवाब खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE