Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वायु सेना में 'C' सर्टिफिकेट धारक महिला NCC कैडटों की होगी भर्ती - Sabguru News
Home Breaking वायु सेना में ‘C’ सर्टिफिकेट धारक महिला NCC कैडटों की होगी भर्ती

वायु सेना में ‘C’ सर्टिफिकेट धारक महिला NCC कैडटों की होगी भर्ती

0
वायु सेना में ‘C’ सर्टिफिकेट धारक महिला NCC कैडटों की होगी भर्ती
IAF opens recruitment path for Women NCC cadets with C certificate
IAF opens recruitment path for Women NCC cadets with C certificate
IAF opens recruitment path for Women NCC cadets with C certificate

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने एक अहम कदम उठाते हुए एनसीसी की एयर विंग से जुड़ीं ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक महिला कैडटों के लिए विशेष भर्ती का ऐलान किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

तीनों सेवाओं में भर्ती कंबाइन्ड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा के जरिए होती है। परीक्षा तीन स्तरीय होती है, जिसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार और चिकित्सा जांच भी शामिल है। साक्षात्कार का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड (एसएसबी) करता है।

लेकिन एनसीसी की एयर विंग से ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त महिला कैडट सीधे साक्षात्कार के लिए एसएसबी में आवेदन दे सकती हैं। उन्हें लिखित परीक्षा से छूट हासिल होगी। अब तक यह विकल्प केवल एनसीसी के पुरुष कैडटों के लिए ही था।

वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि आईएएफ ने हमेशा एनसीसी छात्रों को इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए एनसीसी विशेष प्रवेश योजना शुरू की गई है, जिसके तहत एयर विंग में ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त एनसीसी कैडेटों को लिखित परीक्षा से छूट दी गई है और उन्हें एसएसबी से सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी विशेष प्रवेश योजना पहली बार एयर विंग में ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक एनसीसी की महिला कैडटों के लिए भी शुरू की गई है। इससे एनसीसी एयर विंग की महिला कैडटों को भी उनके पुरुष समकक्षों के समान ही वायु सेना में आवेदन करने का समान अवसर मिलेगा। अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी, जो 15 जून तक चलेगी।