मॉस्को। रूस ने चीन के तीव्र संदेश भेजने वाले एप वीचैट को प्रतिबंध कर दिया है। मॉस्को ने कहा है कि इस एप के संचालक ने उचित प्राधिकार के यहां पंजीकरण नहीं कराया था।
रूस के दूरसंचार वाचडॉग रोसकोमनदजोर के प्रवक्ता वादिम अम्पेलोन्स्की ने कहा कि वीचैट ने प्राधिकार के यहां पंजीकरण के लिए आवश्यक संपर्क संबंधित जानकारी मुहैया नहीं कराया।
वीचैट चीन में सर्वाधिक लोकप्रिय मैसेजिंग एप है और विदेशों में रहने वाले चीनी नागरिक इसका व्यापक तौर पर उपयोग करते हैं। इस एप का स्वामित्व चीन की प्रमुख आईटी कंपनी टेनसेंट के पास है।
टेनसेंट के प्रवक्ता झांग जुन ने कहा कि कंपनी रूस के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर संपर्क में है। इससे पहले मंगलवार को रोसकोमनदजोर ने मैसेंजर, लाइन और वीचैट को भी प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन इसके बारे में विवरण नहीं मुहैया कराया था।