गर्मी के मौसम में इस समय लसोड़े आने लगते हैं जिसका अचार बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं। इसका अचार ख़राब भी नहीं होता हैं। आईये आपको बताते हैं लसोड़े का अचार की विधि …..
सामग्री –
लसोड़े — 500 ग्राम
हींग — 1/4 छोटी चम्मच से आधा
पीली सरसों — 3 छोटी चम्मच ( पिसी हुई )
सोंफ — 2 छोटी चम्मच ( पिसी हुई )
मेथी दाने — 1 छोटी चम्मच
अजवायन — 1/2 छोटी चम्मच
जीरा —— 1/2 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर — 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर — 1 छोटी चम्मच
नमक — 2 छोटी चम्मच
सरसों का तेल — 100 ग्राम (आधा कप)
ऐसे बनाए स्वादिष्ट खट्टा मीठा खीरे का यह सलाद
विधि –
लसोड़े को डंठल तोड़कर अच्छी तरह 2 बार धो लें। भगोने में पानी भरकर गरम करें। जब पानी में उबाल आ जाए तो लसोड़े पानी में डाल दें।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: लड़कियों रात को भूल कर भी नही करें ये 5 काम
पानी में फिर से उबाल आने के बाद 5 मिनिट ढककर मीडियम गैस पर पकने दें, इसके बाद गैस बंद कर दें।
जब पानी ठंडा हो जाए तो लसोड़े का पानी निकाल दें, सूखनें दें। सूखने के बाद लसोड़े के अंदर से गुठली निकाल लें। लसोड़े को 2 भागों में काट लें, अचार बनाने के लिए लसोड़े तैयार हैं।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: सनी लियोन ने खोला अपनी जिंदगी का गहरा राज़
कढाई में जीरा, मेथी के दाने, अजवायन और सोंफ डालकर हल्का सा भून लें। मसालों के ठंडा होने के बाद इसमें पीली सरसों, नमक और हल्दी मिला कर सभी को मिक्सर में डालकर पीस लें।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: मजे लेने गए थे हो गया हादसा कैमरे में कैद जरूर देखे
कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें, तेल को अच्छी तरह गरम होने के बाद, तेल में लसोड़े डाल दें, पिसे मसाले, लाल मिर्च और हींग डालकर अच्छी तरह मिला दें और गैस बंद कर दें।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: सिर्फ 2 मिनट में आपकी सोच बदल देगा यह वीडियो
लसोड़े का अचार बनकर तैयार हैं, अचार को ठंडा करके किसी जार में रख दें। इस अचार को खाने योग्य बनने में 6-7 दिन लग जाते हैं।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: अगर आपका दिल कमजोर है,तो आप इन तस्वीरों को ना देखे
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE