Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले पर चाकू से हमला - Sabguru News
Home Headlines आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले पर चाकू से हमला

आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले पर चाकू से हमला

0
आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले पर चाकू से हमला
asaram sexual assault case : another witness attacked in jodhpur court premises
asaram sexual assault case : another witness attacked in jodhpur court premises
asaram sexual assault case : another witness attacked in jodhpur court premises

जोधपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले पूर्व सेवादार पर शुक्रवार को सेशन कोर्ट डिस्ट्रिक्ट के बाहर आसाराम के ही एक अनुयायी ने चाकू से हमला कर दिया।

हमले में घायल सेवादार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है। उससे हमले में प्रयुक्त चाइनीज चाकू भी जबत कर लिया गया है।
जोधपुर में पुलिस के सभी सुरक्षा इंतजाम उस समय धरे रहे ग जब शुक्रवार शाम कोर्ट से बाहर निकाले गवाह राहुल सचान पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के पकड़ने तक युवक ने चाकू से राहुल पर दो वार किए।

पहला वार राहुल के गरदन और दूसरा पीठ पर लगा। वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत हमलावर युवक को दबोच कर उससे चाकू छीन लिया। घायल राहुल सचान को पास के पावटा सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गया।

हमलावर युवक उड़ीसा निवासी सत्यनारायण ग्वाला (25) पुत्र उदयनाथ है। वह आसाराम के अन्य अनुयायियों के साथ खड़ा था। जैसे ही राहुल सचान कोर्ट की कार्यवाही के बाद बाहर निकला तो उसने चाइनीज चाकू निकाल कर हमला कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

अस्पताल में भर्ती राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के पकड़ने और चाकू छीनने के दौरान हमालावर सत्यनारायण भी घायल हो गया। चाकू से उसकी कलाई में चीरे लग गए। पुलिस ने उसका भी उपचार कराया।


आसाराम पर लगाए संगीन आरोप- आसाराम के नजदीकी रह चुके राहुल सचान ने पहले पुलिस और बाद में कोर्ट में दिए बयान में आरोप लगाया है कि आसाराम के कई महिलाओं से संबंध थे।

उसने आसाराम को ऐसी हरकतों पर टोका था और उनके बाज नहीं आने पर उसने आसाराम का आश्रम छोड दिया था। राहुल सचान ने यह भी आरोप लगाया था कि आसाराम की पुत्री भी उनके लिए लड़कियां लाती थीं। इस पर आसाराम के वकील ने जोरदार ऐतराज उठाया था।


पहले दो गवाहों की हत्या- इससे पहले भी आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले दो लोगों की हत्या की जा चुकी है। इसी साल 11 जनवरी को मुज्फरनगर में अखिल गुप्ता नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

अखिल गुप्ता आसाराम का रसोइया और निजी सहयोगी था। वह गुजरात में आसाराम के साथ रहा था। सूरत में दोनों बहनों के आसाराम व उनके पुत्र नारायण सांई के खिलाफ बलात्कर के मामले में वह सरकारी गवाह बन गया था। इससे पहले आसाराम के सेवादार रहे वैद्य अमृतलाल प्रजापति की भी हत्या कर दी गई थी। उसने भी आसाराम के खिलाफ गवाही देने का साहस किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here