नई दिल्ली। अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। चोट के बाद बल्लेबाज रोहित शर्मा व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।
सोमवार को बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक के बाद समिति अध्यक्ष एम.एस.के. प्रसाद और बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।
भारत से पहले बाकी सात टीमों ने पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी थी। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल थी, लेकिन आईसीसी के साथ नई राजस्व प्रणाली को लेकर मतभेदों के चलते बीसीसीआई ने टीम के ऐलान में देरी की।
आईपीएल से पहले चोटिल हुए रविचंद्रन अश्विन ने भी चोट से वापसी करते हुए टीम में जगह बनाई है।
क्रिकेट संबंधी और न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान रोहित को जांघ में चोट गई थी। शमी ने 2015 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल के तौर पर अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेला था। अश्विन को स्पोर्ट्स हार्निया हुआ था, इसलिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट श्रृंखला के बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई थी।
चयन समित ने ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक को स्टैंडबाई के तौर पर रखा है।
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में होगा और भारत बतौर मौजूदा चैम्पियन खिताब बचाने उतरेगा। 2013 में इंग्लैंड की मेजबानी में ही भारत ने यह खिताब जीता था।
चयन समिति अध्यक्ष प्रसाद ने कहा कि स्टैंडबाई खिलाड़ियों के लिए भी वीजा जारी होगा और ये बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करेंगे।
चयनकर्ताओं ने खराब बल्लेबाजी फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी पर अपना भरोसा कायम रखा है और उन्हें विराट को मार्गदर्शन देने वाला सही खिलाड़ी बताया है। खुद विकेटकीपर रहे प्रसाद ने धोनी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया।
प्रसाद ने कहा कि हम सभी का मानना है कि वह अभी भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। जब टीम को सलाह की जरूरत पड़ती है तो उनका कोई सानी नहीं है।
प्रसाद ने कहा कि वह विराट का मार्गदर्शन करने के मामले में सबसे बेहतर हैं। पिछले 10 से ज्यादा वर्षो में जितना मैंने देखा है, विकेटकीपिंग में कभी भी उनका बुरा दिन नहीं रहा। विकेट के पीछे वह जिस तरह का असाधारण प्रदर्शन करते हैं, उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है।
टीम के चयन पर प्रसाद ने कहा कि उन्हें टीम चुनने में कोई दिक्कत नहीं आई। प्रसाद ने कहा कि एक दो जगह इधर उधर हो सकती है शायद, लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ टीम है।
चोट के बाद अश्विन को बिना मैच प्रेक्टिस के टीम में चुनने के सवाल पर प्रसाद ने कहा कि उनकी चोट गंभीर नहीं थी। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अश्विन को आराम देने की हमारी बात को माना। अश्विन को आराम चाहिए था, जो उन्हें मिला।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलजर्स बेंगलोर की टीम आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, वहीं रवींद्र जडेजा की गुजरात लायंस भी अंकतालिका में नीचे है।
इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल के बाकी मैचों से आराम देने पर असहमति जताते हुए प्रसाद ने कहा कि विराट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला था। उन्होंने आईपीएल में शुरुआती मैच भी नहीं खेले थे। वह जितने ज्यादा मैच खेलेंगे, उतना बेहतर करेंगे। हमने जडेजा को भी आराम करने का समय दिया था।
आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है।
प्रसाद ने कहा कि अभी हमने शिखर धवन और रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। अजिंक्य रहाणे के रूप में हमारे पास सलामी जोड़ी का विकल्प होगा।
युवा कुलदीप के बारे में प्रसाद ने कहा कि हमने कुलदीप के बारे में विचार किया था। वह अपने शानदार प्रदर्शन से चकित कर सकते हैं, लेकिन क्या हम दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे, यह बड़ा सवाल था। चूंकि हमारे पास केदार जाधव और युवराज सिंह हैं जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं, इसलिए कुलदीप को बाहर रखा गया।
भारतीय टीम आठ टीमों वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करेगी।
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी।
अतिरिक्त खिलाड़ी
ऋषभ पंत, सुरेश रैना, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और दिनेश कार्तिक।
टीम ऐलान में क्यों हुई देरी
मालूम हो कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली शेष सात टीमों की घोषणा हो चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की थी लेकिन भारत निर्धारित समय पर टीम की घोषणा नहीं कर सका।
इसका कारण यह है कि आईसीसी ने बीते सप्ताह अपने बोर्ड की बैठक में आय में बीसीसीआई के हिस्से को कम करने के लिए ऐतिहासिक मतदान किया था। इससे नाराज बीसीसीआई ने 1 से 18 जून तकं होने वाले चैम्पियंस ट्राफी से हाथ खींचने के विचार से टीम की घोषणा के लिए तय अंतिम तारीख तक टीम नहीं चुनी।
बीसीसीआई की मंशा आईसीसी के साथ जारी रार के कारण टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड नहीं भेजने की थी। इससे आईसीसी और स्थानीय आयोजकों को काफी नुकसान होता और फिर ऐसा करते हुए भारत आईसीसी पर अपनी बात मनवाने का दबाव बना सकता था।
इसकी भनक लगते ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीते गुरुवार को बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए उससे जल्द से जल्द चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने को कहा।
सीओए ने कहा कि नियामक संस्था के साथ मतभेद के बाद भी बीसीसीआई को खिलाड़ियों के हितों की आहत नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना उनका अधिकार है।