नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली में होने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता व किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र नहीं भेजा।
आप ने कहा कि उसने केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और लोकसभा में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले सात सांसदों को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रित किया है।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार सुचारू रूप से कामकाज के लिए केंद्र से सहयोग चाहती है। उन्हहोंने कहा कि इसके अलावा हम किसी भी राजनीतिक पार्टी या किसी भी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री को निमंत्रण नहीं देंगे। भाजपा के सातों सांसदों को प्रोटोकोल के तहत निमंत्रित दिया गया है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि पिछली बार केजरीवाल दिल्ली मेट्रो से रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करने के लिए पहुंचे थे लेकिन इस बार वह अपने परिवार के साथ कार में वहां पहुंचेंगे। इस बीच शपथ ग्रहण समारोह में 50 हजार से एक लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
दिल्ली सरकार 35 हजार लोगों के लिए बैठने का इंतजाम करेगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए दिल्ली पुलिस और राज्य सरकार के साथ समन्वय करने वाले पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि विधायकों या उनके परिवारों के लिए अलग से बैठने का कोई इंतजाम नहीं होगा। केजरीवाल के परिवार को भी भीड़ के साथ ही बैठना होगा।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले केजरीवाल हुए बीमार
आम आदमी प्रमुख अरिवंद केजरीवाल अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीमार हो गए है। उनका स्वास्थ्य अभी भी ठीक नहीं है। केजरीवाल को पिछले चार दिन से बुखार है। इसके बावजूद भी उन्होंने पिछले दो दिन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा कि केजरीवाल को कुछ बैठकें करनी हैं लेकिन यह उनके स्वास्थ्य पर निर्भर होगा। आप के एक नेता ने कहा उन्हें पिछले चार दिन से बुखार है। जब वह वापस आए तो उनके लिए बैठना मुश्किल हो रहा था इसलिए हमें सभी निर्धारित बैठकें रद्द करनी पड़ीं।
मतगणना वाले दिन आप के राष्ट्रीय समन्वयक को बीच में ही जश्न से उठना पड़ा और आराम करने के लिए कौशाम्बी स्थित अपने आवास जाना पड़ा था।
आम आदमी पार्टी प्रमुख का गला अकसर खराब रहता है और सर्दियों में उनकी यह तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है। चुनाव प्रचार के दौरान इसी वजह से उन्हें जनसभाएं रोकनी पड़ी थीं। केजरीवाल को मधुमेह की समस्या भी है।
किफायती होटलों ने बढाये किराये
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले किफायती होटलों ने अपने किराये में 200 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसकी वजह देश भर से पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आना है। पहाड़गंज और करोल बाग इलाके के 500 रुपये से 1200 रुपये की श्रेणी के इन होटलों ने पिछले दो दिनों में अपने किराये को 2,500 रूपये तक बढ़ा दिया है। ये किफायती होटल शहर में आने वाले सैलानियों के लिए पसंदीदा जगह होते हैं ।