Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
FACE MASK KAISE BANAYE | फेस मास्क बनाकर त्वचा को बनाये सुंदर
Home Latest news पार्लर नहीं अब घर में ही फेस मास्क बनाकर त्वचा को बनाये सुंदर

पार्लर नहीं अब घर में ही फेस मास्क बनाकर त्वचा को बनाये सुंदर

0
पार्लर नहीं अब घर में ही फेस मास्क बनाकर त्वचा को बनाये सुंदर
coriander leaves face mask is better for skin in summer season

coriander leaves face mask is better for skin in summer season

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

गर्मी के मौसम में त्वचा बहुत ऑयली होने लगती हैं ऐसे में फेस पर डस्ट भी बहुत चिपकती हैं। फेस को कोमल बनाने के लिए हम कई तरह के उपाए करते हैं लेकिन फिर भी परिणाम सही साबित नहीं होते हैं। आज हम आपको लाभदायक फेस मास्क बताने जा रहे हैं जिससे आपका चेहरा सुन्दर और कोमल बना रहेगा।

इन घरेलू उपाए से हटाए चश्मा

धनिया
बहुत लोगों को आश्चर्य होगा परन्तु हरा धनिया बहुत प्रभावी होता है और इसमें प्रकृति एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जब आप डेमेज्ड त्वचा को सुधारना चाहते हैं तो धनिया एक अच्छा विकल्प है। पारम्परिक रूप से धनिया का उपयोग घावों, खुजली, जलने और कीड़ों के काटने के इलाज में किया जाता है।

VIDEO: इस ऐक्टर ने क़र दी बाहुबली 2 की इंसल्ट देखें इस वीडियो में

कैसे बनायें फेस मास्क
एक छोटा कटोरा लें।
इसमें 1/2 कप कटा हुआ धनिया डालें।
इसमें 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।
3 चम्मच सादा दही
सभी पदार्थों को अच्छे तरह मिलाएं।

आप आम खाने के फायदे तो जानते ही हैं अब जानिए इसके नुकसान

मास्क कैसे लगायें
इस मिश्रण को चेहरे पर लगायें। पेस्ट लगते समय संवेदनशील भाग जैसे आंंख आदि पर न लगायें। इसे 20 मिनिट तक लगा रहने दें। फिर गर्म पानी से धो डालें।

VIDEO: SUNNYLEONE का हॉट सांग लांच हुआ इमरान हाश्मी के साथ

आप सप्ताह में दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि आपकी त्वचा धनिये के प्रति संवेदनशील तो नहीं है।

बालों को कलर करवाने से पहले जाने उसके साइड इफेक्ट्स

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE