गुलाम मोहम्मद, ऐसा नाम जिसे भारतीय पहलवानी की दुनिया में गामा के नाम से ज्यादा पहचाना जाता है। गामा के नाम से जहां उनके दौर उनके विरोधी कांपते थे, वहीं अभी गामा को उनकी पहलवानी के लिए प्रेज किया जाता है। उनकी जिंदगी से सिर्फ आज के पहलवान ही सबक नहीं लेते वरन हॉलीवुड इंडस्ट्री के भाई सलमान खान भी उनसे खासे प्रभावित है।
सेट पर सुनील शेट्टी की अपनी पत्नी से अचानक मुलाकात
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शेयर की शादी की पिक्स
यही वजह है कि सलमान उनकी लाइफ पर फिल्म बनाने कि इच्छा जता चुके है। लेकिन फिल्म पर अभी कोई काम नहीं हो पाया तो सलमान जल्द ही टीवी पर गामा की कहानी को प्रोड्यूस करने वाले है। जी हां सुत्रों कि माने तो सलमान खान प्रोडेक्शन जल्द ही गामा पर आधारित टीवी शो लाने कि तैयारी में हैं, यहां तक कि उनके इस शो का पाइलट सीन भी फिल्माया जा चुका है और चैनल से बातचीज जारी है।
सुत्रों की माने तो इस शो में गामा की भूमिका निर्माता निर्देशक और सलमान के छोटे भाई सोहेल खान निभाएंगें। इस शो की कहानी गामा के पैतृक शहर अमृतसर में फिल्माई गई है। गौरतालब है कि कभी भी नहीं हारने वाले गामा 1947 में भारत पाक विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गए है, जहां 1960 में 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।