Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हर इंसान को समान जरिए से देखा जाना चाहिए : तनुजा मुखर्जी - Sabguru News
Home Entertainment हर इंसान को समान जरिए से देखा जाना चाहिए : तनुजा मुखर्जी

हर इंसान को समान जरिए से देखा जाना चाहिए : तनुजा मुखर्जी

0
हर इंसान को समान जरिए से देखा जाना चाहिए : तनुजा मुखर्जी

हिन्ही फिल्मों में पांच दशकों तक दर्शकों को लुभाने वाली अनुभवी अभिनेत्री तनुजा मुखर्जी का कहना है कि वह किरदार से दिमाग से नहीं बल्कि दिल से जुड़ती हैं।

गौरतलब है कि ‘ज्वेलथीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘अनुभव’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली 73 वर्षीया अभिनेत्री ने ऐतिहासिक धारावहिक आरम्भ के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रख रहीं है।

शो में वह भविष्य बताने वाली हाहुमा के रूप में दिखाई देंगी। अपने इसी पहले टीवी शो के लिए तनुजा का कहना है कि ‘मैं एक कलाकार हूं। यह सिर्फ किरदार के बारे में नहीं है। जब विषय मुझे आकर्षक लगता है तो फिर मैं सही समय पर सही जगह में सही भूमिका निभा रही होती हूं।

यह मुझे अंदर से महसूस होता है। मैं किरदार को दिमाग से नहीं दिल से समझती हूं।’यह शो दिखाता है कि कैसे एक मातृसत्तात्मक समाज, पितृसत्तात्मक समाज में बदल जाता है। उन्होंने कहा कि लड़का हो लड़की, सभी इनसान को समान माना जाना चाहिए।