मास्को। रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा अगर वाइल्ड कार्ड एंट्री को कबूल कर लेती हैं, तो वह अगले महीने बर्मिघम में होने वाले एजियॉन क्लासिक में खेल सकती हैं। एजियॉन क्लासिक में अगर शारापोवा उतरती हैं तो उनका सामना दुनिया की शीर्ष-10 खिलाड़ियों से होगा।
इस टूर्नामेंट में ब्रिटेन की योहाना कोंटा, गार्बिने मुगुरुजा, कैरोलिना प्लिसकोवा और एंजेलिक केर्बर कोर्ट पर उतर रही हैं। केर्बर आने वाले सोमवार को महिला रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पर आधिकारिक रूप से वापसी करेंगी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शारापोवा को बर्मिघम में खेलने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्रस्ताव दिया गया है।
पूर्व नंबर-1 शारापोवा ने डोपिंग के कारण लगे 15 महीनों का प्रतिबंध झेलने के बाद कोर्ट पर वापसी की है। उन्हें सोमवार को मेड्रिड ओपन में यूजेनी बुचार्ड ने मात दी थी।
उन्हें इस टूर्नामेंट में भी वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिली थी। इससे पहले शारापोवा ने अप्रेल में स्टटगार्ट ओपन में प्रतिबंध के बाद कदम रखा था, जहां वह अंतिम-4 तक पहुंची थीं।