समर सीजन चलने वाली गर्म हवा हमारी सेहत पर दुगनी मार करती है, पहला तो गर्म हवा डायरेक्ट बॉडी पर लगने की वजह से हमे लू लगने के चांस ज्यादा होते है, तो वहीं दूसरी ओर इन्हीं गर्म हवाओं की वजह से हमारा खाना भी खराब हो जाता है। इस वजह से आपकी उस खाने को बनाने में लगी मेहनत खराब जाती है।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: हॉस्टल की लड़कियों का यह हॉट वीडियो हो रहा है वायरल
लेकिन आपको यह बात समझ नही आती है कि आखिर खाने को खराब होने से कैसे बचाया जाएं। जिससे ये हेल्दी होने के साथ-साथ खराब न हो। तो हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बता रहे है जिनसे आप आसानी से खाने को खराब होने से बचा सकते है। जानिए इन नुस्खे के बारें में।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: FACEBOOK बनाने वाले मार्क जकरबर्ग की कमाई देखिये
कच्चा और पका हुआ साथ न रखें
माना जाता है कि कच्चा और पका खाना साथ में रखने से वह जल्द ही खराब होता है। इसलिए कभी भी फ्रिज में कच्चा और पका आहार एक साथ न रख के अलग-अलग रखें। साथ ही एक साथ एक ही डिब्बे ज्यादा मात्रा में खाना न रखें। क्योंकि ऐसा करने से पूरा खाना ठंडा नहीं हो पाता। जबकि कम-कम खाना रखने पर अच्छे से तरह ठंडा होगा।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: GOOGLE से भी जल्दी जवाब देता है ये बच्चा
पकाएं अच्छे से
कम पके हुए खाना में बैक्टीरिया जल्दी पनपने लगते हैं और खाना जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए खाने को अच्छे से पकाएं। इसके साथ ही जब भी खाना खाएं उससे पहले उसे एक बार गर्म जरुर करें। ताकि उस गर्म खाने में बैक्टीरिया पैदा न हो सकें।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: lenovo का सबसे धमाकेदार बैटरी वाला फ़ोन आप के बजट में
ज्यादा दिनों तक न रखें
गर्मी का मौसम एक ऐसा मौसम है जब बहुत ही जल्दी खाना खराब होने की संभावना रहती है। इसलिए कभी भी 2 दो दिन से ज्यादा खाना फ्रिज में न रखें। अगर आपको ज्यादा दिन रखना भी है तो ठंडा कर के ही रखें। कभी भी फ्रिज में ज्यादा चीजें न रखें, क्योंकि इससे उसकी कूलिंग में असर पडता है। अगर उसकी कूलिंग ठीक ढंग से काम नहीं करेगी तो उसमें रखें खाने में असर पडेगा। साथ ही फ्रिज में कूलिंग ठीक तरह से रहने के लिए हवा का सर्कुलेशन अच्छा होना जरूरी है। इसलिए अधिक खाना स्टोर न करें।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: आप के बजट में ये स्मार्टफोन हुआ launched जाने फीचर
गर्म नहीं ठंडा ही रखें
माना जाता है कि अगर तापमान ज्यादा है तो खाने की चीजों में जल्द ही जर्म्स हो जाएंगे। इसलिए कमरे के तापमान में ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे के लिए ही खाना रखें। या फिर इसे ठंडा करके 4°C पर फ्रिज में रखना बेहतर होता है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी तुरंत गर्म- गर्म खाना फ्रिज में न रखें। इससे वो खराब हो सकता है।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: ये हॉलीवुड हसींना नहीं देगी बच्चो को हॉस्पिटल में जन्म
ऐसे खराब नहीं होगा दूध
इस मौसम में सबसे बड़ी समस्या है दूध का खराब होना। इसे बचाने के लिए इसे उबाल कर ठंडा कर तुंरत फ्रिज में रख दें। अगर फ्रिज बंद हो तो एक बडे कटोरे में पानी भरकर उसके ऊपर दूध का कटोरा रखें। इससे वह खराब नहीं होगा। इसी तरह अगर दाल को सुबह बनाया है तो उसे दोपहर में खाने से पहले गर्म करना न भूलें। बाजार से सब्जी जब भी खरीद कर लाएं तो उन्हें धोकर पोंछ लें और फिर उन्हें पेपर बैग में रखें।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE