नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को एयरटेल की भागीदारी के साथ कैनवस 2 स्मार्टफोन का 2017 संस्करण लांच किया जो कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है और इसके साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक साल के लिए मुफ्त कॉलिंग और मुफ्त 4जी डेटा मिलता है।
इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्टज प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। इसके साथ 16 जीबी की ऑनबोर्ड मेमोरी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन इस कीमत खंड में पहली ऐसी डिवाइस है जो कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आती है।
माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि कॉर्निग के साथ हमारी भागीदारी ने ‘कैनवस 2’ बनाने में हमारी मदद की है जो कि इस कीमत में पहला स्मार्टफोन है जो कॉर्निग ग्लास के साथ आता है। हमें उम्मीद है कि ‘कैनवस 2’ एक बार फिर एक बेंचमार्क तय करेगा।
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3,050 एमएएच की बैटरी है तथा य एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।