वाशिंगटन। पहलवान से अभिनेता बने ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन का कहना है कि आने वाले समय में अगर वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बुधवार को जीक्यू से एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि यह वास्तव में संभव हो सकता है।
जॉनसन ने कहा कि देश में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने न तो मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट किया और न ही डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया।
वह कहते हैं कि व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि यदि मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो संतुलन महत्वपूर्ण होगा, नेतृत्व महत्वपूर्ण होगा और मैं सभी के लिए जिम्मेदारी लूंगा।
उन्होंने कहा कि जो भी उनसे असहमत होंगे, उन्हें वह निकाल बाहर करने की बजाय साथ लेकर चलेंगे। उनसे बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम जो काम करेंगे, वह यह होगा कि हम बैठेंगे और बात करेंगे।
आगामी फिल्म ‘बेवाच’ में नजर आने वाले अभिनेता का कहना है कि उन्हें लगता है कि वह लोगों को साथ लाने में, जोड़ने में मौजूदा राष्ट्रपति से बेहतर साबित होंगे।