पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक बिल्डर के घर से पुलिस ने गुरुवार को 30 लाख रुपए के पुराने नोटों को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने बिल्डर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के गणेश टॉवर अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में बड़ी मात्रा में पुराने नोट हैं।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को व्यवसायी बिल्डर विनोद विश्वास के फ्लैट में छापेमारी कर वहां रखे एक बैग से 30 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं। बरामद नोटों में अधिकांश नोट 1000 रुपए के हैं।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में बिल्डर विनोद तथा उनके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष नवंबर महीने में पुराने 1000 और 500 के नोट को अवैध घोषित कर दिया था। इसके बाद एक निश्चित अवधि तक इन सभी नोटों को बैंकों में जमा करने या बदलने का समय दिया गया था।