बार्सिलोना। लियोनेल मेसी ने एफसी बार्सिलोना के लिए अपने 300वें मैच में रविवार को शानदार हैट्रिक लगाई। मेसी के इस शानदार खेल की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग मुकाबले में गेटाफे पर 5-0 से जीत हासिल की।
मेसी ने बार्सिलोना के घरेलू मैदान कैम्प नोउ में बीते 10 मौकों पर गोल किया था और 11वें मौके पर भी वह अपने क्लब के मुख्यालय में जुटे प्रशंसकों को खुशी देने में सफल रहे।
बार्सिलोना के लिए मैच का पहला गोल 17वें मिनट में नेमार ने किया। मेसी ने अपना पहला गोल 38वें मिनट में किया और फिर 59वें और 65वें मिनट में गोल करते हुए हैट्रिक पूरी की। मैच का पांचवां गोल लुइस सुआरेज ने खेल खत्म होने से 15 मिनट पहले किया।
बार्सिलोना ने सभी आयोजनों को मिलाकर अपने पिछले 12 मैच जीते हैं। वह स्पेनिश लीग तालिका में शीर्ष पर चल रहे रियल मेड्रिड से एक अंक पीछे है। रियल ने रविवार को अपने घर में कोरूना को हराया लेकिन प्रशंसक टीम के इस प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे।