स्किन को गर्मियों में धुप से बचाने के लिए आप काफी तरीके अपनाते हैं और कई प्रकार की क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज़ करते हैं | लेकिन कुछ घरेलू नुस्खोें से भी स्किन की समस्या को दूर किया जा सकता है इसके लिए लौकी कि छिलकों का इस्तेमाल करें जिससे टैनिंग की समस्या दूर होती है और इससे शरीर की कई परेशानियों से भी राहत मिलती है आइए लौकी के छिलकों के फायदों के बारे में जानते हैं |
ये आसान उपाय करेंगे तो कम होगी पेट की चर्बी
टैनिंग
धूप में अक्सर चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो जाती है ऐसे में लौकी के छिलकों को पीस कर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाने से फायदा होता है लौकी में विटामिन सी होता है जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करता है|
शरीर में पानी की कमी किडनी की बीमारी का प्रमुख कारण
तलवों में जलन
गर्मियों में पैरों के तलवों पर जलन होने लगती है इसके लिए लौकी के छिलकों को तलवों पर मलें जिससे राहत मिलेगी|
ये आसान उपाय करेंगे तो कम होगी पेट की चर्बी
बवासीर
लौकी बवासीर के इलाज में भी उपयोगी है इसके लिए आप लौकी के छिलके को सुखाकर पीस लें, रोजाना सुबह-शाम एक चम्मच ठंडे पानी के साथ लेने से फायदा होता है