Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तमिलनाडु में स्थापित आदियोगी प्रतिमा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल - Sabguru News
Home Azab Gazab तमिलनाडु में स्थापित आदियोगी प्रतिमा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

तमिलनाडु में स्थापित आदियोगी प्रतिमा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

0
तमिलनाडु में स्थापित आदियोगी प्रतिमा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
coimbatore : 112 feet tall Adiyogi lord shiva statue enters Guinness World Records

coimbatore : 112 feet tall Adiyogi lord shiva statue enters Guinness World Records

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 24 फरवरी को उद्घाटन किए गए आदियोगी की प्रतिमा को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा बन गई है।

इस कपल ने करा ऐसा डांस जिसे देख आप भी इनके दीवाने हो जाएंगे| देखें वीडियो

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि यह प्रतिमा 34.24 मीटर (112 फुट 4.0 इंच) ऊंची, 24.99 मीटर (81 फुट 11.8 इंच) चौड़ी और 44.90 मीटर (147 फुट 3.7 इंच) लंबी है। इसकी पुष्टि 11 मार्च, 2017 को की गई।

इस उपाय से आप 20 दिन के अंदर-अंदर अपना मोटापा ख़त्म कर सकते हैं

एक बयान के मुताबिक यह आवक्ष प्रतिमा योग के स्रोत की ओर इंगित करती है और आदियोगी (योगा के जनक) द्वारा आत्म-परिवर्तन के 112 तरीकों को दर्शाती है।

“बेबी डॉल” गाने पर इस लड़की ने करा ऐसा डांस की आप सनी लिओनी को भी भुल जाएंगे

गुरु जग्गी वासुदेव के नेतृत्व वाले इशा फाउंडेशन द्वारा तमिलनाडु में स्थापित ‘आदियोगी’ की इस आवक्ष प्रतिमा को देखने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग पहुंचते हैं।

ये है दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, वजन जान हो जाएंगे हैरान

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE