Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अत्यधिक कैफीन के सेवन से दक्षिण कैरोलीना के 16 वर्षीय किशोर की मौत - Sabguru News
Home World Europe/America अत्यधिक कैफीन के सेवन से दक्षिण कैरोलीना के 16 वर्षीय किशोर की मौत

अत्यधिक कैफीन के सेवन से दक्षिण कैरोलीना के 16 वर्षीय किशोर की मौत

0
अत्यधिक कैफीन के सेवन से दक्षिण कैरोलीना के 16 वर्षीय किशोर की मौत
South Carolina teen died after drinking caffeine too quickly
South Carolina teen died after drinking caffeine too quickly
South Carolina teen died after drinking caffeine too quickly

वाशिंगटन। अत्यधिक कैफीन के सेवन के कारण अमरीका के दक्षिण कैरोलीना के एक 16 वर्षीय हाई स्कूल छात्र की पिछले महीने मौत हो गई। वह स्कूल में ही बेहोश होकर गिर गया था। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रिचलैंड काउंटी के कोरोनर गैरी वॉट्स ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डेविस एलेन क्राइप की अत्यधिक कैफीन के सेवन के कारण पड़े दिल के दौरे (अरिद्मिया) से मौत हो गई।

वॉट्स ने कहा कि किशोर ने 26 अप्रैल को दो घंटे की अवधि में तीन कैफीन युक्त ड्रिंक्स का सेवन किया, जिसके बाद स्प्रिंग हिल हाईस्कूल में उसकी मौत हो गई। उसने मैकडॉनल्ड्स से कैफे लाटे खरीद कर पीया था, इसके बाद एक बड़ी डायट माउंटेन ड्यू और एक एनर्जी ड्रिंक का सेवन किया।

वह अपरान्ह लगभग ढाई बजे बेहोश हुआ और एक घंटे दस मिनट बाद 3.40 बजे उसकी मौत हो गई। किशोर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल के रोग के कोई लक्षण नहीं पाए गए और वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया था। उसके शरीर में मादक पदार्थ या शराब के लक्षण भी नहीं मिले।

वॉट्स ने कहा कि हमने डेविस को एक पूरी तरह से वैध पदार्थ के कारण खो दिया। हम लोगों को, खासतौर पर स्कूल के बच्चों को यह बताना चाहते हैं कि ये ड्रिंक्स बेहद खतरनाक हो सकते हैं और इनके प्रयोग में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अनुसार 12 से 18 साल की उम्र के किशोरों को प्रतिदिन 100 मिलीग्राम से अधिक कैफीन का सेवन नहीं करना चाहिए।