Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गर्मी मे बच्चो को धुप से कैसे दूर रखें - Sabguru News
Home Health गर्मी मे बच्चो को धुप से कैसे दूर रखें

गर्मी मे बच्चो को धुप से कैसे दूर रखें

0
गर्मी मे बच्चो को धुप से कैसे दूर रखें
How to keep children away from heat in summer

How to keep children away from heat in summer

सबगुरु न्यूज़: तेज गर्मी पड़ रही हैं जिससे इसका सबसे ज्यादा असर बच्चो पर पड़ता हैं |वह जल्दी बीमार हो जाते हैं सभी लोग भीषण गर्मी से परेशान हें। निजात मिल नहीं रही है। ऐसे में लोग बीमार भी पड़ रहे है। सभी को अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी। गर्मी से बचने के लिए कुछ सावधानियां अपनानी पड़ेंगी।”

केला खाएंगे तो खुद जान जाएंगे इसके फ़ायदे

स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों को गर्मी से बचाने के लिए खुले में प्रार्थना ना करवाएं। स्कूलों को सलाह दी जाती है कि कभी भी गर्मी में कोई भी कार्यक्रम न आयोजित करें। वरना बच्‍चे बीमार रपड़ सकते हैं।

OMG! अपने ही खून से बनी फेस क्रीम लगाती हैं हैली…

बच्‍चे सिर को ढकें
पेरेंट्स बच्चों को कैप, टोपी या हैट पहनाकर स्कू्ल भेजें.बच्चों को प्रोपर लंच दें, ताकि बच्चा बा‍हर का ना खाएं और बीमार ना पड़े। बच्चों को सादे पानी के बजाय इलेक्ट्रॉल घोल, नींबू पानी या शिकंजी बनाकर देना चाहिए।

फास्टफूड बदल सकता है आपकी जीवनशैली

बच्चे समय-समय पर पानी पीते रहें और टाइम पर लंच करें।