Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खड़े होकर पानी पीने के नुकसान नहीं जानते होंगे आप - Sabguru News
Home Health खड़े होकर पानी पीने के नुकसान नहीं जानते होंगे आप

खड़े होकर पानी पीने के नुकसान नहीं जानते होंगे आप

0
खड़े होकर पानी पीने के नुकसान नहीं जानते होंगे आप
dont drink water when you are standing

dont drink water when you are standing

पानी हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण हैं ये हम सभी जानते हैं। लेकिन इसको किस तरह पीना चाहिए इसकी जानकारी शायद बहुत कम लोगों के पास होगी। हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा हमको खड़े होकर पानी पिने को लेकर टोकते आये हैं और उनका टोकना भी सही हैं। क्युकी खड़े होकर पानी पिने से बहुत सी बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं जिनमें से एक हैं घुटनों की बीमारी।

पहली डेट को खास बनाने के लिए ध्यान दे इन बातों पर

किस प्रकार के आहर के बदलाव से हम ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं

1 जब हम खड़े होकर पानी पीने पर जो समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है। उसे गठिया कहते हैं। क्योंकि जब हम खड़े होकर पानी पीते है तो वह पानी जोड़ों में मौजूद तरल पदार्थ के संतुलन को खराब कर देता है। जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या बनी रहती है।

VIDEO: पति से भाग कर लड़की ने प्रेमी के साथ तालाब में कूद कर दी जान

2 अगर हम खड़े होकर पानी पीते है तो सही तरह से छनकर पूरे शरीर में नहीं जाएगा। जिसके कारण आपको गुर्द की बीमारी हो सकती है और मूत्राशय रक्त में गंदगी धीरे-धीरे जमने लगती हैं।

VIDEO: ड्राइवर के शराब पीकर चलाने से ट्रक पलटा

3 खड़े होकर पानी पीने के कारण पानी सीधे खाद्य नलिका से गुजरते हुए तेजी से नीचे चला जाता है। जिसकी वजह से पेट की अंदरूनी दीवार और आसपास के अंगों को पानी की तेज धारा की वजह से नुकसान पहुंचता है। रोजाना ऐसा होने से आपकी पाचन शक्ति बिगड़ सकती है और दिल की बीमारी भी हो सकती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE