अबुजा। मध्य नाइजीरिया के नाइजर राज्य में एक बंदूकधारी के हालिया हमले में 27 लोगों की मौत हो गई।
राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख इब्राहिम इंगा ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि लोग हमले का शिकार तब हुए जब उपद्रवियों ने राज्य के मोकवा जिले में एपोजाइ समुदाय पर हमला कर दिया।
इंगा के मुताबिक, रविवार तड़के बंदूकधारियों के हमले में 21 लोगों की मौत हो गई। तीन शव बाद में एक नदी से बरामद हुए और हमले में घायल हुए तीन अन्य लोगों की मौत मंगलवार को हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।