नई दिल्ली। जियो के लहर पर सवार होकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी लाइट रीडिंग के ‘हाल ऑफ फेम 2017’ में शामिल हो गए हैं।
‘लाइट रीडिंग’ के अंतर्राष्ट्रीय समूह संपादक रे ले मैस्ट्रे ने मुकेश अंबानी को ‘हाल ऑफ फेम 2017’ में शामिल करने की घोषणा की जो वैश्विक संचार उद्योग में विशेष योगदान करने वालों की पहचान करती है।
लाइट रीडिंग ने कहा कि मुकेश अंबानी को हॉल ऑफ फेम में इसलिए शामिल नहीं किया गया है कि वे भारत के सबसे अमीर आदमी हैं या दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। बल्कि यह सम्मान उन्हें दुनिया के सबसे बड़े दूरसंचार बाजार में हलचल मचाने के लिए दिया गया है।
लाइट रीडिंग एक वैश्विक दूरसंचार उद्योग सूचना कंपनी है जिसका मुख्यालय न्यूयार्क में है। यह कंपनी प्रकाशन, मार्केट सर्वेक्षण, डेटा विश्लेषण और इवेंट मैनेंजमेंट के क्षेत्र में काम करती है।