इन दिनों कॉलेज बॉयज के साथ साथ ग्लैमर इंडस्ट्री के सभी मेल स्टार्स और क्रिकेटर्स के बीच बीयर्ड यानी कि दाढ़ी बढ़ाने का नया क्रेज जोर पकड़ने लगा है।
लोग दाढ़ी में डिफ्रेंट शेप्स और कलर भी ट्राय कर रहें है। लेकिन ऐसे में फैशन एक्सपर्ट्स की माने तो दाढ़ी भी अपने फेस के शेप और लुक्स के हिसाब से रखनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर यह आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती है। साथ ही फैशन के नाम पर लोग दाढ़ी तो बढ़ाने लगे हैं लेकिन क्या आपको यह जानकर हैरानी भी होगी कि इसे बढ़ाने के कुछ फायदे भी होते हैं। तो चलिए आज हम जानते है कि चेहरे के हिसाब से कैसे बीडयर्ड रखी जाए और इससे क्या फायदे होगें।
चेहरे कि शेप के अनुसार कैसा हो बीयर्ड लुक
ओवल शेप, ट्राई किजिए हर लुक :- ओवल शेप के चेहरे पर हर तरह की दाढ़ी सूट करती है। अगर आपका चेहरा ओवल शेप का है तो आप बिना किसी टेंशन के मनचाहा लुक रख सकते हैं।
छोटा चेहरा, संभलकर बनाए शेप :- अगर आप सोचते हैं कि चेहरा छोटा है तो उस पर बड़ी दाढ़ी अच्छी लगेगी तो आप गलत हैं। छोटे चेहरे पर लंबी और बड़ी दाढ़ी चेहरे का लुक को बिगाड़ सकती है। ऐसे में उनके लिए छोटी लेकिन पूरे चेहरे को कवर करती हुई दाढ़ी अच्छा विकल्प है।
बड़ा चेहरा, बनाएं संतुलन :- कुछ लोगों के चेहरे का आकार शरीर के हिसाब से थोड़ा बड़ा होता है। ऐसे में दाढ़ी बढ़ाते वक्त उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उनकी दाढ़ी से उनके लुक का संतुलन न बिगड़े। ऐसे चेहरे पर छोटी दाढ़ी रखें जो पूरे चेहरे को कवर करे और मोटी मूंछ रखें। इस लुक से आप अधिक मैच्योर भी दिखेंगे और आपका चेहरा बड़ा भी नहीं लगेगा।
लम्बा चेहरा, भरा हुआ हो चेहरा:- जिनका चेहरा लंबा होता है उन्हें दाढ़ी बढ़ाते वक्त खास ध्यान देने की जरूरत है जिससे उनका चेहरा दाढ़ी में और अधिक लंबा न लगे। ऐसे चेहरे पर पूरी दाढ़ी अच्छी लगती है जो ठुड्डी पर कम लंबी हो। इससे चेहरा भरा लगेगा।
गोल चेहरा, दे फ्रेंच लुक :- अगर चेहरा गोलाकार है तो आपको दाढ़ी बनाते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि ठुड्डी के ऊपर दाढ़ी की लंबाई अधिक हो। ऐसे चेहरे के लिए पूरी दाढ़ी रखने के बजाय फ्रेंच शेप दाढ़ी अच्छा विकल्प है।
चौकोर चेहरा, बनाए गोटी शेप :- चौकोर चेहरे के लिए दाढ़ी रखते वक्त कोशिश करें कि दाढ़ी किनारे से शॉर्ट हो और ठुड्डी पर लंबाई ज्यादी हो। ऐसे चेहरे के लिए गोटी शेप की दाढ़ी अच्छा विकल्प है।
दाढ़ी बचाती है यूवी रेज से
दाढ़ी अल्ट्रावॉयलट किरणों से सुरक्षा करती है। दाढ़ी होने की वजह से सूरज से आने वाली ये किरणें 95 फीसदी तक रुक जाती है। इन किरणों से त्वचा में कैंसर हो सकता है। अल्ट्रावॉयलट किरणों से चहेरे पर उम्र से पहले झुर्रियां पड़ जाती हैं। अगर आपने दाढ़ी रखी है तो ना तो ये किरणें आप तक पहुंच पाएंगी और ना ही आप उम्र से पहले बूढ़े लगेंगे। दाढ़ी रखने से आपकी झुर्रियां छिप जाती हैं। जिन लोगों को धूल-मिट्टी या मौसम बदलने से एलर्जी होती है उनके लिए दाढ़ी बहुत फायदेमंद होती है। दाढ़ी के बाल प्राकृतिक फिल्टर का काम करते हैं। ये एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को त्वचा में जाने से रोकते हैं। साथ अगर आपके चेहरे पर कोई चोट का निशान है तो दाढ़ी से उसे भी छुपाया जा सकता है।