नई दिल्ली। गूगल ने तकनीक की दुनिया में अपने प्रभुत्व की पुष्टि करते हुए ऑपरेटिंग सिस्टम ‘एंड्रायड ओ’ के बीटा वर्जन को लांच करने की घोषणा की। गूगल का एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया भर के दो अरब डिवाइसों पर चल रहा है।
गूगल ने सैन फ्रांसिसको के माउंटेन व्यू मुख्यालय में सालाना आई/ओ सम्मेलन के दौरान बुधवार को ‘एंड्रायड ओ’ के बीटा संस्करण को लांच किया।
गूगल का कहना है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के फाइनल वर्जन को इस साल के अंत तक जारी किया जाएगा और इनमें कई सारी महत्वपूर्ण चीजों में सुधार किया गया है, जिसमें बैटरी लाइफ और सुरक्षा शामिल है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिक्चर इन पिक्चर फीचर्स के माध्यम से आप बाधारहित तरीके से दो काम कर सकते हैं। जैसे अपने कैलेंडर को देखते हुए ड्यू पर वीडियो कॉल कर सकते हैं। साथ ही स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्सन से कॉपी-पेस्ट में भी सुधार किया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि ‘एंड्रायड ओ’ का निर्माण फोन को तेजी से चालू होने, ऐप के ज्यादा तेजी से काम करने तथा डेवलपरों को ऐसे ऐप विकसित करने में मदद करने को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे बैटरी की कम से कम खपत हो।